Site icon In Himachal | इन हिमाचल

अब ऐतिहासिक मंडी शहर का नाम बदलने पर विचार कर रही सरकार

मंडी।। शिमला का नाम बदलने की बात छेड़ने के बाद कड़ी आलोचना का सामना कर चुके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब मंडी का नाम बदलने पर विचार करने की बात कही है।

प्रदेश सरकार जिला मंडी का नाम मांडव्य नगरी रखने पर विचार कर रही है। नारला कालेज में क्लस्टर विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी का नाम बदलने को लेकर लोग खुलकर सुझाव दें, सुझावों को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version