Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

कुलदीप सिंह राठौर ने मारपीट को बताया कार्यकर्ताओं का जोश

शिमला।। वीरभद्र और सुक्खू समर्थकों के बीच मारपीट के बाद जहां कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी, वहीं उन्होंने नरम तेवर दिखाए हैं।

अपनी ताजपोशी के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और अन्य पदाधिकारियों के सामने वीरभद्र-सुक्खू गुट में हुई मारपीट पर राठौर ने कहा कि मैं भी एनएसयूआई के कार्यकर्ता रहा हूं और जोश में अक्सर ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।

बता दें कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन में इकट्ठा हुए तो वीरभद्र समर्थकों और सुक्खू समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी से सिलसिला गालियों तक जा पहुंचा और फिर हाथापाई होने लगी। फिर सभागार में कुर्सियां उछलती नज़र आई। एक सुक्खू समर्थक के सिर पर चोट आई है जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया।

इतनी बड़ी घटना हो गई मगर प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं को समझाएंगे और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, बीजेपी द्वारा इस घटना का मुद्दा बनाने की संभावना पर राठौर ने कहा कि वो ज्वालाजी की घटना को याद करें, जब पार्टी के बड़े नेता के मुंह पर थूका गया था।

Exit mobile version