Site icon In Himachal | इन हिमाचल

बस मालिक को बचा रहे हैं गोविंद ठाकुर, तुरंत दें इस्तीफा: कुलदीप राठौर

शिमला।। कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है। राठौर का कहना है कि गोविंद ठाकुर बंजार में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के मालिक को बचा रहे हैं। उन्होंने गोविंद ठाकुर से इस्तीफा मांगा है।

राठौर ने कहा कि गोविंद सिंह ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, “जब मंत्री क्लीन चिट दे चुके हैं ोत फिर जांच करवाने का कोई औचित्य नहीं है।” गौरतलब है कि गोविंद ठाकुर ने कहा था कि हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ था और बस की हालत ठीक थी। बाद में सवाल उठने पर परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने किसी को कोई क्लीन चिट नहीं दी है।

इस बीच कुलदीप राठौर ने सड़कों और यातायात को सुरक्षित बनाने के सरकार के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने नूरपुर में हुए दर्दनाक बस हादसे को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नूरपुर बस हादसे की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ।

Exit mobile version