Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

मुख्यमंत्री वीरभद्र के समर्थन में आए कौल सिंह ठाकुर

शिमला।। गुड़िया प्रकरण में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। अभी तक इस मामले में सिर्फ मुख्यमंन्त्री वीरभद्र सिंह ही मीडिया के सवालों के जबाब दे रहे थे और बाकी मंत्री और सिपहसलार इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चुप्पी धारण किये हुए थे। मगर अब कौल सिंह मुख्यमंत्री के समर्थन में आए हैं।

 

गौरतलब है कि जी.एस. बाली तो पहले से ही इस मामले में सरकार से अलग रुख अपनाये हुए थे परन्तु मुख्यमंत्री के खास सीपीएस नीरज भारती भी इस मामले में सरकार और मुख्यमंन्त्री के रुख से नाराज नजर आए। इसी बीच अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने सीएम वीरभद्र सिंह की बात का समर्थन किया और विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया।

कौल सिंह ने कहा कि बीजेपी के विरोध प्रदर्शनों से गुड़िया की आत्मा को ठेस पहुंच रही है। साथ ही उन्होंने जोड़ा सरकार इस मामले में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस का साथ देते हुए दोबारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी को सत्ता सौंपेगी।

Exit mobile version