Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

…जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गाया पहाड़ी गाना

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कोटखाई में मंच से पहाड़ी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही सीएम ने गाने के शुरुआती बोल गाए, जनता ने सीटियों और तालियों से शोर मचाकर उत्साह बढ़ाया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जिस सिराज क्षेत्र से आते हैं, वह सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध इलाका है और वहां पर हिमाचल की अनछुई पुरातन संस्कृति और परंपराओं की झलक आज भी देखने को मिल जाती है। बहरहाल, आप तीन सेकंड का वीडियो नीचे देखें-

इस वीडियो में मुख्यमंत्री झूमते हुए, हाथ लहराते हुए पारंपरिक लोकगीत गा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम को नाटी डालने वाला नेता कहा था। हालांकि अग्निहोत्री के इस बयान की बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के भी कुछ नेताओं ने  यह कहते हुए आलोचना की थी कि नाटी डालना गलत नहीं है और यह हिमाचल की संस्कृति का हिस्सा है।

इससे पहले पिछली सरकार में वन मंत्री रहे ठाकुर सिंह भरमौरी भी मंच से गाना गाने और नाचने के लिए चर्चित रहे हैं।

Exit mobile version