Site icon In Himachal | इन हिमाचल

HPCA के वीडियो एनालिस्ट समेत तीन युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

कांगड़ा।। डमटाल पुलिस ने हिमाचल प्रदेशन क्रिकेट असोसिएशन के वीडियो एनालिस्ट समेत तीन युवकों को हेरोइन संग गिरफ्तार करने का दावा किया है। ये युवक सूरजपुर के पास संगेड पुल के पास कार से जा रहे थे जहां नाके पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा।

डीएसपी विशाल वर्मा टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। एचपी 33 0054 नम्बर की गाड़ी जब रोकी गई तो उसमें तीन युवक थे। 7.40 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी बिशप सेन के नाम पंजीकृत है जो गाड़ी पर सवार था। शिमला के टुटू के रहने वाले इस युवक के पास HPCA की रणजी टीम के लिए 2019-20 का वीडियो एनालिस्ट होने का कार्ड मिला। HPCA की वेबसाइट पर भी युवक की यही पहचान बताई गई है। फेसबुक पर उसकी अनुराग ठाकुर, सौरव गांगुली समेत अन्य हस्तियों के साथ फोटो भी हैं।

अन्य युवकों की पहचान रमन (बड़ोल गांव) और विक्रम नारायण (दाड़ी) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version