Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल के मंडी की होली के रंग देख दिल में उठ जाएगी लहर

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पिछले 16 सालों से अनूठे अंदाज में होली मनाई जाती है। इंदिरा मार्केट पर पूरा शहर जमा होता है और मिलकर होली खेली जाती है और जमकर डांस किया जाता है। लड़के-लड़कियां, बच्चे बूढ़े सब मिलकर मस्ती करते हैं।

हम पेश कर रहे हैं कुछ वीडियो। लड़कियां भी बेफिक्र होकर होली खेल सकती हैं। न किसी तरह का हुड़दंग न कोई ऐसी-वैसी हरकत। इस मामले में सबको सबक लेना चाहिए। देखें वीडियो:

और अब नीचे देखें पिछले साल की होली के कुछ वीडियो:

और ये पिछली से पिछली होली के कुछ वीडियो जिन्हें धर्मेंद्र राणा ने शेयर किया है।

दूसरा वीडियो:

एक और वीडियो

एक और

सब वीडियो एक से बढ़कर एक हैं:

Exit mobile version