Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल में युवाओं को इस हफ्ते भी नसीब नहीं होगी वैक्सीन, करना होगा इंतजार

शिमला।। हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इंतज़ार का समय बढ़ता ही जा रहा है। युवाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस हफ्ते भी प्रदेश के युवाओं को कोरोना वैक्सीन नसीब नहीं होगी।

केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई कम आने के कारण यह फैसला लिया गया है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 22 जुलाई तक वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने पहले इस वर्ग को 14 जुलाई तक वैक्सीन न लगाने का फैसला लिया था। लेकिन अब इसे 22 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग में 31 लाख लोग हैं। इनमें से करीब 8 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बाकी अन्य लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है तो वैक्सीन का स्टॉक दो दिन में ही खत्म हो जाएगा।

एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 22 जुलाई के बाद ही वैक्सीन लगेगी। सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद ही इस वर्ग को वैक्सीन लगाएगी।

बता दें कि 29 जून के बाद से इस आयु वर्ग को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई गई है। पहले 30 जून को आयोजित टीकाकरण सत्र रद्द किए गए थे। उसके बाद नौ जुलाई तक इस वर्ग को वैक्सीन न लगाने का फैसला लिया गया था। उसके बाद इस फैसले को 14 जुलाई तक बढ़ाया गया और अब इसे बढ़ाकर 22 जुलाई तक कर दिया गया है।

Exit mobile version