Site icon In Himachal | इन हिमाचल

क्वारन्टीन सेंटर में रखी महिला की मौत, नेगेटिव आया सैम्पल

मंडी।। संस्थागत क्वारंटीन में रखे जाने दौरान 43 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह महिला 15 मई को दिल्ली से लौटी थी और उन्हें एक स्कूल में क्वारन्टीन किया गया था।

सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर महिला को नेरचौक मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब बताया जा रहा है कि महिला शूगर और बीपी की मरीज थीं।

कुल्लू जिले के भेखली की रहने वाली यह महिला दिल्ली से लौटने के बाद घर नहीं पहुंची थीं। वह मंडी के कटिंडी स्थित मायके में ही ठहरी थी।

महिला का कोरोना सैंपल भी लिया गया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। एमएस डॉ. देवेंद्र ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version