Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

कुल्लू के साथ अब लाहौल-स्पीति में भी ले सकेंगे रिवर राफ्टिंग का मज़ा

लाहौल-स्पीति।। अब हिमाचल प्रदेश के एक और जिले में रिवर राफ्टिंग का मज़ा लिया जा सकता है। अब तक केवल कुल्लू जिले में ब्यास नदी पर ही रिवर राफ्टिंग होती थी। लेकिन अब इसमें जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का नाम भी जुड़ने वाला है।

लाहौल-स्पीति की एक एडवेंचर कंपनी ने चंद्र नदी पर रिवर राफ्टिंग का सफल ट्रायल किया है। लिन्स आउटडोर एडवेंचर कंपनी ने मनाली के पर्वतारोहण संस्थान की मदद से हाल ही में चंद्र नदी में राॅफ्टिंग का ट्रायल किया, जो कामयाब रहा। इस दौरान एसडीएम केलांग और मनाली भी मौजूद रहे।

एडवेंचर कंपनी के मालिक टशी नोरबू ने बताया कि इससे पहले भी ट्रायल का प्रयास किया गया था लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ पाया था। लेकिन इस बार मूलिंग पुल से लेकर तांदी संगम तक करीब ढाई किलोमीटर स्ट्रैच में ट्रायल किया गया जो सफल रहा है। उन्होंने कहा कि अब घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए चंद्र नदी में राफ्टिंग का रोमांच होगा।

Exit mobile version