Site icon In Himachal | इन हिमाचल

शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पानी की किल्लत

शिमला।। कोरोना के कारण लगी बंदिशें हटने के बाद भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पर्यटकों का खूब जमावड़ा लग रहा है। ऐसे में शिमला शहर में पानी की थोड़ी कमी हो गई है।

शिमला नगर निगम सीमा में पानी की खरीद व वितरण का कार्य शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाता है। कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पानी की मांग और आपूर्ति में 2-3 एमएलडी का अंतर आ गया है।

एसजेपीएनएल के एजीएम हरमेश भाटिया के अनुसार कंपनी को लगभग 40 एमएलडी पानी मिल रहा है, जो कि इस समय जरूरत से लगभग 2-3 एमएलडी कम है। जिस कारण कंपनी ने जल वितरण में कुछ पुनर्निर्धारण किया है।जरूरत पड़ने पर कंपनी द्वारा 20-30 मिनट के लिए पानी की कटौती भी की जा रही है।

Exit mobile version