Site icon In Himachal | इन हिमाचल

धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया के फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला।। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया का फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट किसी शरारती तत्व ने हैक कर लिया है। इस संबंध में विधायक नैहरिया ने पुलिस के साइबर सेल में शिकायत सौंप दी है।

विधायक ने कहा कि सोमवार को सुबह ही उनके एक कार्यकर्ता ने सूचना दी कि उनकी आईडी में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड हैं। सूचना मिलने के बाद जब वह फेसबुक और इंस्टाग्राम को चेक करने लगे, तो वह उसे ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे। विधायक ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस के साइबर सेल को दे दी गई है।

विधायक ने अपील की है कि उनकी फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी में हो रही अपडेट को नजर अंदाज करें और शरारती तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की सामग्री अपलोड करने पर उसको रिपोर्ट करें। इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है। उनके पीए ने यह सूचना साझा की है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब शरारती तत्व साइबर क्राइम से जुड़े लोग इस तरह से इंटरनेट मीडिया साइटों को हैक कर रहे हैं। इससे पहले भी लगातर साइबर क्राइम से जुड़े शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं।

कई स्थानों पर पैसों की मांग तो कई जगह अन्य लाभों के लिए यह सब कर रहे हैं। जिला पुलिस के पास भी कई तरह से मामले ऐसे हैं, जिन पर पुलिस पड़ताल कर रही है। लोगों को इस तरह की घटनाओं से मानसिक परेशानी होती है। अब विधायक विशाल नैहरिया की फेसबुक व इंस्टाग्राम आइडी हैक हुई है।

विज्ञापन
Exit mobile version