Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मतदान के बीच आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा विधायक जिया लाल ने पोलिंग बूथ में मांगे वोट

चंबा।। आज हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भरमौर के विधायक जिया लाल पोलिंग बूथ में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं।

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज से यह वीडियो शेयर किया है। विक्रमादित्य ने लिखा, “इलेक्शन आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते भरमौर के विधायक श्री जिया लाल, पोलिंग बूथ में भाजपा के लिए वोट माँग रहे हैं।” विक्रमादित्य सिंह ने पूछा कि इलेक्शन कमीशन कहाँ हैं? उन्होंने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

वहीं, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिलते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने डीसी चंबा व जिला निर्वाचन अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version