Site icon In Himachal | इन हिमाचल

धर्मशाला: विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से होगा शुरू

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार दोपहर दो बजे से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होगा। तेरहवीं विधानसभा का यह सातवां सत्र है। यह छह दिन तक चलेगा। इस सत्र के लिए सरकार रविवार को धर्मशाला पहुंच जाएगी।

शनिवार से अधिकारियों के भी धर्मशाला पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था मगर सबी मंत्री और विधायक रविवार शाम तक ही धर्मशाला पहुँचेंगे। जब तक सेशन धर्मशाला में चलेगा, शिमला स्थित राज्य सचिवालय सूना सा ही रहेगा।

रविवार शाम को सत्तारूढ़ दल भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक दलों की बैठकें होंगी। इन बैठकों में दोनों ही दल सदन में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे। सत्र 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा।

हर साल मात्र हफ़्ते भर के इस औपचारिक काम के लिए पूरी सरकार उठकर धर्मशाला आ जाती है और प्रदेश के करोड़ों रुपये यूँ ही खर्च हो जाते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तो धर्मशाला में बनाए गए विधानसभा भवन को सफ़ेद हाथी बता चुके हैं और माँग करते रहे हैं कि इसके परिसर को सेंट्रल यूनिवर्सिटी को दे दिया जाए, जिसका अपना कोई ढंग का कैंपस नहीं हैं और छात्र असुविधाओं में परेशान हो रहे हैं।

Exit mobile version