Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे, SIT करेगी जांच

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तपोवन में विधानसभा गेट पर खाली स्थान के झंडे लगाने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। प्रदेश पुलिस ने इस अतिसंवेदशील मामले की जांच करने के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

एसआईटी डीआईजी संतोष पटियाल के नेतृत्व में गठित की गई है, जिसमें एएसपी कंगड़ा पुनीत रघु, एसडीपीओ ज्वालाजी चन्द्र पाल, शुशांत शर्मा डीएसपी सीआईडी मंडी, सिद्धार्थ शर्मा एसडीपीओ ज्वाली, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार, एसआई नारायण सिंह के कमेटी के सदस्य होंगे।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि एसआईटी खालिस्तान का झंडा लगाने के मामले की जांच करेगी और समय समय पर जांच की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजती रहेगी।

प्रदेश धर्मशाला तपोवन में विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर रविवार सुबह खालिस्तान के झंडे लगे मिले थे। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version