Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मंडी: सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा दुर्गापुर-रिवालसर रोड़ पर हुआ है।

दुर्गापुर-रिवालसर रोड पर एक कार सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Exit mobile version