Site icon In Himachal | इन हिमाचल

चंडीगढ़ से हिमाचल की ओर भागे होम क्वॉरन्टीन किए गए तीन लोग

चंडीगढ़।। कोरोना संकट को देखते हुए होम क्वॉरन्टीन किए गए तीन लोगों के चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश की ओर फ़रार होने की ख़बर है। इन लोगों को चंडीगढ़ प्रशासन ने होम क्वॉरन्टीन किया था और इनके इधर-उधर जाने पर पाबंदी थी।
बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए विदेश से लौटे या संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को एहतियातन आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अब पुलिस ने आदेश दिया है कि ये फ़रार हुए लोग पकड़े जाएं तो पहले तुरंत इनकी जाँच करवाई जाए।
कहां हो सकते हैं ये लोग
एक ही मकान में रह रहे ये लोग 22 मार्च को बिना किसी सूचना के हिमाचल की ओर निकल गए थे। इस संबंध में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने सभी एसएचओ को आदेश जारी करके इनकी तलाश करने के आदेश दिए थे।
फ़रार हुए इन लोगों को लेकर पंजाब केसरी ने अपने सूत्रों के हवाले आशंका जताई है कि ये हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में किसी होटल में छिपे हो सकते हैं।
Exit mobile version