Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: कोविड से हुई मौत का डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए नहीं भटकेंगे परिजन

शिमला।। कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत होने पर मृतक के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आईजीएमसी ने डेथ सर्टिफिकेट लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने शुक्रवार को इसको लेकर एक विशेष कमेटी का गठन किया है।

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में डॉ. बलबीर वर्मा, डॉ. सुनील शर्मा नोडल अफसर और डॉ. राहुल गुप्ता को असिस्टेंट नोडल ऑफिसर का जिम्मा दिया गया है।

बता दें कि सरकार ने कोरोना से मरने वाले के परिजनों को 50 हजार की मदद देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को आवेदन करने से पहले दस्तावेजों को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की विशेष कमेटी बनाई है।

ये कमेटी आवेदकों को रेडीमेड एप्लीकेशन भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट, डेथ की पूरी जानकारी और कोविड टेस्ट रिपोर्ट की जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Exit mobile version