Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

सही व्यवस्था करके मंदिर खोलने पर फैसला करे सरकार: जीएस बाली

धर्मशाला।। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने कहा है कि सरकार को जरूरी व्यवस्था करके मंदिरों को खोलने का फैसला करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “भारत मे अनलॉक 4 में अब शादी समारोहों में 100 लोगों को बुलाने की अनुमति दे गई गई है लेकिन हिमाचल प्रदेश जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है और करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, वहां हिमाचल सरकार ने मंदिर खोलने का फैसला नही लिया है।”

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि ‘हिमाचल सरकार को चाहिए कि लोगों की सुरक्षा व कोरोना के बचाव के साथ मंदिर के कपाट अब खोल दे क्योंकि यह लोगों की आस्था के साथ जुड़ा मामला है।’

उन्होंने कहा, “पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ कि मंदिर के कपाट 6 माह से भी अधिक से बंद हैं। अब समय आ गया है कि सरकार को उचित व्यवस्था के साथ मंदिरों को खोलना चाहिए।”

Exit mobile version