Site icon In Himachal | इन हिमाचल

टेलर ने दुकान में आई लड़की का कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल, गिरफ्तार

सोलन।। सोलन जिला में एक टेलर को लड़की का कपड़े बदलते हुए वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया है। मामला सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र का है। जहाँ एक टेलर ने दुकान में आई लड़की का कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाया और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया।

लड़की की माँ को जब वीडियो के बारे में पता चला तो उन्होंने नालागढ़ पुलिस थाना में टेलर के खिलाफ शिकायत की। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बेटी के एक टेलर के पास कपड़े सिलवाने को दिए थे। करीब दो महीने पहले उसकी बेटी टेलर की दुकान से कपड़े लेने गई थी। लेकिन जब वो कपड़े ट्राई कर रही थी, तो टेलर ने उस समय वीडियो बना लिया और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया।

इस बारे डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि टेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने टेलर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version