Site icon In Himachal | इन हिमाचल

खड्ड में गंदगी फैला रहे पर्यटकों को हिदायत, यहां से दूर रहें

सोलन।। जिला प्रशासन ने पर्यटकों को कंडाघाट के साधुपुल के पास अश्वनी खड्ड से दूर रहने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों की गतिविधियां जल संसाधन को प्रदूषित कर रही हैं।

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने पहले ही अश्वनी खड्ड के आसपास के क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। खड्ड नहाने, वाहन धोने और कूड़ा डालने आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कृतिका कुल्हारी ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे वाहन धोने और अन्य कार्यों के लिए खड्ड के पानी का उपयोग न करें। साथ ही खड्ड में प्लास्टिक और अन्य कचरा भी न फेंके। यह सब पेयजल के इस संसाधन को प्रदूषित कर रहा है।

एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं, खासकर वीकेंड में। साथ ही बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है, जिस कारण अचानक बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में पर्यटकों द्वारा की गई कोई लापरवाही उन्हें महंगी पड़ सकता है। एहतियातन पर्यटकों को पिकनिक, व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने और खड्ड के आसपास स्नान करने पर प्रतिबंध लगाने के बारे में चेतावनी के लिए एक बोर्ड लगाया गया है।

Exit mobile version