शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक ठेकेदार का मोबाइल गुम हुआ तो उसे मजदूरों पर शक हुआ। उसने इसकी शिकायत छोटा शिमला पुलिस को की। जब तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मजदूरों को मुर्गा बना गिया।
टिंबर हाउस से होकर गुजर रहे लोग इस मंजर को देख हैरान थे। ऐसे में अखबार ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना दिया। जब मामला मीडिया पर छाया तो एसपी शिमला ने इन तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर डीएसपी को मामले की जांच सौंप दी।
यह घटना हिमाचल प्रदेश पुलिस के तौर तरीकों पर भी सवाल करती है। अगर किसी पर चोरी का शक था तो पुलिस को स्टेशन में बुलाकर पूछताछ करनी चाहिए थी। इस तरह से श्रमिकों को इंसान न समझकर उन्हें मुर्गा बनाना दिखाता है कि कैसे पुलिस विभाग में ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।
इस बीच, शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।