Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: 25 सितंबर तक विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे स्कूल

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में अभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद ही रहेंगे। इस बारे में राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से लिखित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अभी 25 सितंबर तक स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया गया है।

पुराने आदेशों के तहत 21 सितंबर तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखा गया था। लेकिन आज स्कूलों को दोबारा 25 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे।

अब 24 सितंबर को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली हिमाचल कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने बारे फैसला होगा।

Exit mobile version