Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: नौवीं से बारहवीं तक रेग्युलर क्लास चलाने की तैयारी

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 11 अक्तूबर से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की रेग्युलर कक्षाएं लगेंगी।

पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाने का फैसला दशहरे के बाद हो सकता है। इस बीच पहली से आठवीं क्लास के बच्चों की परीक्षाएं भी होनी हैं। ये परीक्षाएं आठ अक्तूबर से शुरू होंगी और ऑनलाइन मोड में होंगी।

प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में बच्चों की परीक्षाएं पंचायतीराज चुनावों के चलते स्थगित हो गई थीं। इन परीक्षाओं का आयोजन 11 अक्तूबर से करवाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Exit mobile version