Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हमीरपुर के सरकारी स्कूल में छात्र से कार धुलवाने का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

हमीरपुर।। सोशल मीडिया पर हमीरपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र को कार धोते देखा जा सकता है। आरोप लगाया जा रहा है कि यह वीडियो राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर का है जहां पर अध्यापकों ने छात्र से कार धुलवाई। हालांकि वीडियो से स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि छात्र कौन है और कार किसकी है। मगर यह वीडियो स्कूल परिसर का ही है।

इस संबंध में स्कूल का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके ध्यान में नहीं है, फिर भी जांच की जाएगी। डेप्युटी डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने भी कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि ऑटोमोबाइल (वोकेशनल)  विषय वाला छात्र कार की सफाई कर रहा हो।

लंबे अरसे बाद स्कूल खोले जाने के बाद इस तरह का वीडियो सामने आने पर लोगों में गुस्सा और नाराजगी है। लोगों का कहना है कि एक तो सरकारी स्कूलों की दशा पहले से ही खराब है और ऊपर से इस तरह के वीडियो सरकारी स्कूलों और अध्यापकों की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।

हकीकत क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Exit mobile version