Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग प्राइवेट कॉलेज को देने पर उठे सवाल

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, सुंदरनगर कैंपस

मंडी।। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के लिए सुंदरनगर में बनी एक नई इमारत को एक निजी कॉलेज को देने के लिए सुक्खू सरकार आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत बनी इस इमारत को सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया गया है। कई स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि किस आधार पर यह फैसला लिया गया।

दो दिसंबर को हायर एजुकेशन के निदेशालय ने इस बाबत आदेश जारी किया था। हायर एजुकेशन के डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने कहा कि सरकार के स्तर पर यह फैसला हुआ है।  उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों और छात्रों को ही फायदा होगा, क्योंकि कई साल से इमारत खाली पड़ी थी।

हालांकि, कई नागरिक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी शुरुआती चरण में है, कांग्रेस सरकार ने आते ही उसका दायरा सीमित कर दिया और अब इमारत को प्राइवेट संस्थान को दे दिया। जबकि जरूरत है कि इस यूनिवर्सिटी को और मजबूत किया जाए।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ललित कुमार अवस्थी ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार को इस संबंध में रिक्वेस्ट करेंगे कि इस फैसले की समीक्षा करें।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। इससे पहले यूनिवर्सिटी का दायरा पांच जिलों से घटाकर तीन जिलों तक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए और यूनिवर्सिटी को मजबूत करना चाहिए।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि जनता की ओर से मांग की जा रही थी कि इस बिल्डिंग को एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया जाए, जो कि इलाके का पुराना और प्रमुख संस्थान है, ऐसे में जनहित में सरकार ने यह फैसला लिया है।

Exit mobile version