Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जानें, क्या है अनिल खाची के इस्तीफे की वजह

शिमला।। हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव रहे अनिल खाची ने रिटायरमेंट ले ली है ताकि वह हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयुक्त बन सकें। गवर्नर हिमाचल प्रदेश के आदेश के बाद उनके रिटायरमेंट आर्डर जारी हो गए हैं और साथ ही चुनाव आयुक्त बनने के भी।

1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खाची को दिसंबर 2019 में मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

अधिसूचना में कहा गया है कि अनिल खाची की रिक्वेस्ट पर ही उनके रिटायरमेंट आर्डर जारी किए गए हैं और उनकी गुजारिश पर ही तय अवधि से पहले उन्हें सेवामुक्त कर दिया है।

क्या है इस्तीफे के पीछे की वजह

अनिल खाची को चुनाव आयुक्त के पद पर तैनाती दी गयी थी, जोकि एक संवैधानिक पद है। किसी भी व्यक्ति की चुनाव आयुक्त के पद पर तैनाती पांच साल के लिए होती है। अनिल खाची का सेवाकाल सिर्फ डेढ़ साल का ही बचा था। ऐसे में अनिल ने प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह दिया ताकि नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

अनिल खाची के बाद अब 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राम सुभाग सिंह अब हिमाचल प्रदेश सरकार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है।

Exit mobile version