Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

कंगना रनौत के लिए संसद में भी उठेगी आवाज: रामस्वरूप शर्मा

मंडी।। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा है कि वह कंगना रनौत के मामले को संसद में उठाएंगे। 14 सितंबर से संसद का मॉनसून सत्र शुुरू होने जा रहा है।

सांसद ने कहा कि वहबमंडी जिले के भांबला क्षेत्र से संबंधित इस अदाकारा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के ‘कायरता पूर्ण कृत्य’ को लेकर लोकसभा में आवाज उठाएंगे।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार ने सभी मान मर्यादाओं को भूलकर अनैतिक काम किया है। हिमाचल की बेटी ने महाराष्ट्र में सुशांत मामले में आवाज बुलंद की है और फिल्मी दुनिया में हो रहे शोषण को उजागर किया है।”

रामस्वरूप शर्मा ने कहा, “सुशांत मामले को उठाना महाराष्ट्र सरकार को पसंद नहीं आया और इसको लेकर कंगना का उत्पीड़न किया जा रहा है। 14 तारीख से दिल्ली में शुरू हो रहे लोकसभा सत्र में इस मामले को संसद में भी उठाया जाएगा।”

मंडी के सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति से भी महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की जाएगी।

Exit mobile version