Site icon In Himachal | इन हिमाचल

…तो हमें कुत्ता भी नहीं पूछेगा: राकेश पठानिया

नूरपुर।। वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर में भाजपा के जनजाति मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कोई और सरकार होगी तो हमें कुत्ता भी नहीं पूछेगा। इसी तरह अगर हिमाचल में किसी और पार्टी की सरकार बन गई तो हमें विकास कार्यों के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी।

वन मंत्री ने अपने संबोधन के बीच कहा कि कांग्रेस को वोट देने का कोई तुक नहीं बनता क्योंकि केंद्र में उसके पास कुछ नहीं बचा है। आगे उन्होंने कहा कि आज अगर विकास कार्य हो रहे हैं तो इसलिए क्योंकि डबल इंजन की सरकार है।

आगे उन्होंने अपने काम गिनाए और बदले में वोट मांगते हुए हुए कहा कि यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने नूरपुर के पूर्व विधायक सत महाजन का एक किस्सा भी सुनाया और उनकी कही बात को वर्तमान संदर्भ में पेश करते हुए लोगों से वोट की अपील की।

वीडियो देखें-

Exit mobile version