Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

आज मेरी जिंदगी सफल हो गई: राकेश पठानिया

शिमला।। देश के लिए सामरिक दृष्टि से अति महत्वूपर्ण अटल टनल, रोहतांग के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन मंत्री राकेश पठानिया से संक्षित बातचीत की। अमर उजाला ने इस वार्ता की अवधि ’99 सेकंड’ बताई है। न एक सेकंड कम, न एक सेकंड ज़्यादा।

बहरहाल, अखबार के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में पठानिया से कहा कि ‘1996 में तुम बहुत पतले हुआ करते थे, अब तुम ठीक लग रहे हो।’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान राकेश पठानिया से 1996 में नूरपुर में हुए उपचुनाव को लेकर भी बातचीत की। पठानिया ने 1996 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ा था और कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी। उपचुनाव में राकेश पठानिया मात्र एक हजार मतों से पराजित हो गए थे। उस समय नरेंद्र मोदी प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे और पठानिया को टिकट दिलाने में उनकी भी भूमिका थी।

अखबार के अनुसार, वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी बड़ी शख्सियत ने मुझे स्नेह दिया। आज मेरी जिंदगी सफल हो गई।’

Exit mobile version