Site icon In Himachal | इन हिमाचल

किसी पद की लालसा में नहीं आया AAP में: राजन सुशांत

फतेहपुर।। पार्टी जो फैसला होगा उसी पर ही चलूंगा, मैं मुख्यमंत्री,विधायक या किसी पद की लालसा से पार्टी में नहीं आया हूं। ये शब्द आज भाजपा से बागी रहे पूर्व सांसद डाक्टर राजन सुशांत ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के उपरांत फतेहपुर मे एक कार्यक्रम के दौरान कहे।

इससे पहले कार्यक्रम मे पंहुचने पर डाक्टर राजन का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुशांत ने कहा कि कांग्रेस में हम जा नहीं सकते क्योंकि विचारधारा नहीं मिलती है। बीजेपी के अन्दर भ्रष्टाचार देख लिया है, वहां मन नहीं करता है। आ जा के अपनी पुरानी पार्टी ही बचती है जहां मुझे मान सम्मान मिला है। आज अपने घर वापिस आया हूं।

सुशांत ने कहा कि मैंने पार्टी पर कोई शर्म नहीं थोपी है। हमने कहा कि हम‌ समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे और पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसके साथ चलूंगा।

Exit mobile version