Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

यूक्रेन में भारतीय छात्रों से दुर्व्यवहार पर राहुल गांधी की अपील

नई दिल्ली।। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र से मांग की है कि भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जाए। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें छात्रों के साथ मारपीट होती नजर आ रही है।

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों के लिए और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के लिए दिल से दुख हो रहा है। किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को यूक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।’

इससे पहले गांधी ने कर्नाटक के कुछ भारतीय छात्रों का एक वीडियो शेयर किया था, जो यूक्रेन में एक बंकर में फंसे हुए थे। वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का यह दृश्य परेशान करने वाला है। बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है। मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं। मैं एक बार फिर भारत सरकार से उन्हें तत्काल निकालने की अपील करता हूं।’’

Exit mobile version