Site icon In Himachal | इन हिमाचल

होम क्वॉरन्टीन तोड़ा तो FIR के साथ भेजे जाएंगे क्वॉरन्टीन सेंटर

शिमला।। कोरोना की आशंका टालने के लिए होम क्वॉरन्टीन किए गए लोगों द्वारा नियम तोड़कर बाहर निकलने की शिकायतें आने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कड़ा कदम उठाने का फ़ैसला किया है।

अगर होम क्वॉरन्टीन किया गया कोई शख़्स घर से बाहर निकलता है तो उसके ऊपर न सिर्फ़ एफआईआर होगी बल्कि उसे इस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन किया जाएगा। यानी ऐसा करने वालों को घर से ले जाकर क्वॉरन्टीन करने के लिए बनाए गए केंद्रों में रखा जाएगा।

यह नियम सोमवार से लागू होगा। होम क्वॉरन्टीन तोड़ने वालों को 14 दिनों तक क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा जाएगा।

शिमला पुलिस ने ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर रविवार को पोस्ट किया है, “कल से जो होम क्वांरटाइन से बाहर जाएगा उसको एफआईआर के साथ साथ 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वांरटाइन भी भेजा जाएगा।”

Exit mobile version