Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

मिसाल: गांववालों ने काटी कोविड-19 पीड़ित परिवार के खेतों में खड़ी फसल

सरकाघाट।। सरकाघाट उपमण्डल की चौक पंचायत के लगभग दो दर्जन युवाओं और महिलाओं ने अर्पित पालसरा के परिवार के खेतों में खड़ी फसल की कटाई कर मिसाल पेश की है। गांववालों ने सोशल डिस्टेंसिंगबक पालन करते हुए न सिर्फ कणक काटी बल्कि ढुलाई भी कर दी।

21 वर्षीय अर्पित पालसरा किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे हर कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका निधन हो गया था। आईजीएमसी में उनकी मौत के बाद माता जी और ताया जी को भी आईशोलेशन में भर्ती कर दिया था।

शोकाकुल परिवार के जो सदस्य घर पर हैं, वो दुख की घड़ी में भी नियमों का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मौसम की बेरुखी और परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए ब्राड़ता गांववासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

गांव के विक्रांत, विकास, अंकेश, लीला, बीना, पूजा, बिमला, शांता, रमिता आदि जिन महिला और युवाओं ने संकट की इस घड़ी में इस परिवार के जो किया है, उसकी पूरे इलाके में तारीफ हो रही है।

Exit mobile version