Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

कुल्लू: वनरक्षकों पर हमला कर ग्रामीणों ने जलाए ज़ब्त किए स्लीपर

Image Courtesy: SF

कुल्लू।। वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर के ज़िले कुल्लू में पेड़ों का अंधाधुंध कटान जारी है और पेड़ काटने वालों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला लग घाटी का है जहां पर पेड़ काटने वालों ने वन रक्षकों पर हमला किया और उन्होंने जो स्लीपर ज़ब्त किए थे, उन्हें आग लगा दी।

माशणा गाँव के साथ लगते वन में फ़ॉरेस्ट गार्डों की एक टीम गश्त पर निकती थी। इसमें सात लोग थे जिनमें दो महिला वनरक्षक और एक बीओ शामिल थे। इस दौरान उन्होंने 35 स्लीपर ज़ब्त किए। मगर पेड़ काटने वाले वहाँ से भागने में सफल रहे।

इस टीम ने ज़ब्त किए हुए स्लीपरों को ढोया और एक जगह पर इकट्ठा किया। अंधेरा होने के कारण वन विभाग की टीम ने रात भर स्लीपरों की रखवाली करने का फ़ैसला किया। मगर रात दो बजे वन विभाग की टीम पर पथराव शुरू हो गया। जान बचाने के लिए वन विभाग की टीम वहाँ से भागी तो हमला करने आए लोगों ने स्लीपरों को आग लगा दी गई।

उधर वन विभाग के लोग पास के गाँव के लोगों के पास गए और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। प्रधान आदि वहाँ पहुँचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version