Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

बिना रिटन टेस्ट मेरिट पर होगी 3,970 पैरा वर्करों की भर्ती: महेंद्र सिंह ठाकुर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार का जलशक्ति विभाग एक हफ्ते के अंदर 3,970 पैरा वर्करों की भर्ती करने जा रहा है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके लिए कोई साक्षात्कार या लिखित परीक्षा नहीं होगी और नियुक्तियां मेरिट के आधार पर होगी।

पैरा पंप ऑपरेटर, फिटर और वर्कर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। आवेदन करने वालों में से दस अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें दो अंक तकनीकी अनुभव रखने वालों को मिलेंगे। मौके पर आए लोगों से पाइप में चूड़ियां कटाई जाएंगी और कुछ अन्य तकनीकी काम दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें नंबर दिए जाएंगे।

पैरा पंप आपरेटरों और फिटरों को 5,500 रुपये और पैरा वर्करों को 3,900 रुपये मानदेय दिया जाएगा। ये भर्तियां जल जीवन मिशन के तहत की जा रही हैं।

Exit mobile version