Site icon In Himachal | इन हिमाचल

अगले महीने यहाँ होंगे पंचायत चुनाव

शिमला।। राज्य चुनाव आयोज ने मंगलवार को प्रदेश के जनजातियों क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार दो चरणों मे मतदान होगा। 29 सितंबर को पहले और एक अक्तूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

लाहौल-स्पीति के उदयपुर व केलांग उपमंडल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद, काजा में जिला परिषद व चंबा के पांगी उपमंडल में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार 13, 14 और 15 सितंबर को सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। 18 सितंबर को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आबंटन भी इसी दिन होगा। सभी मतदान केंद्रों की सूची 13 सितंबर या इससे पहले जारी हो जाएगी।

29 सितंबर को पहले और एक अक्तूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। प्रधान-उपप्रधान व वार्ड सदस्यों का परिणाम मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद जारी किया जाएगा। जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में चार अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। छह अक्तूबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Exit mobile version