मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कल राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव में पाकिस्तान के झंडों वाले गुब्बारों का गुच्छा मिला है। यहाँ एक ग्रामीण के घर के आंगन में यह गुब्बारे मिले हैं।
जिसके घर में गुब्बारे मिले, उस शख्स का कहना है कि शनिवार सुबह आंगन में हरे व सफेद रंग के गुब्बारों के गुच्छे पड़े थे। गुबारों में पाकिस्तानी झंडा प्रिंट था। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान शक्ति धीमान ने गुबारे मिलने की सूचना पुलिस चौकी डैहर को दी।
सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार और थाना प्रभारी कमलकांत मौके पर पहुंचे और छानबीन करते हुए गुब्बारों को कब्जे में ले लिया है। जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि चुरड पंचायत के भंगलेड़ा गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद, आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तान झंडे प्रिंटिड गुब्बारों का गुच्छा मिला है। मौका करते हुए गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है।
हालांकि, पाकिस्तान वाले ये इस तरह के गुब्बारे पहले भी हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के इलाक़ों में मिल चुके हैं। अक्सर यह देखा गया है कि पाकिस्तान में किसी समारोह के दौरान सीमा के पास वाले इलाके से लोग इस तरह के गुब्बारे छोड़ते हैं जो कई बार हवा के प्रवाह के कारण भारत की ओर चले आते हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की पूर्व संध्या पर छोड़े ऐसे ही गुब्बारे हवा से उड़कर मंडी पहुंच गए।