Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

नूरपुर के लोगों की सुविधा के लिए घटाई जाएगी फोरलेन की चौड़ाई: पठानिया

कांगड़ा।। हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि पठानकोट-मंडी फोरलेन प्रॉजेक्ट के लिए नूरपुर में हाईवे की चौड़ाई 35 से घटाकर 32 मीटर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कंडवाल से भेडकुंड तक के सेक्शन में ऐसा किया जाएगा ताकि हाईवे बनाने में लोगों की जमीन और इमारतों का नुकसान न हो।

नूरपुर के विधायक और वन मंत्री ने कहा कि वो इस बात को लेकर गंभीर हैं कि लोगों को सही मुआवजा मिले और फोरलेन के कारण कम से कम लोगों का विस्तापन हो। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित के लिए सरकार में सड़क की चौड़ाई घटाने को सैद्धांतिक सहमति बनी है।

अधिग्रहण के लिए सरकार ने कांगड़ा के डिविज़नल कमिश्नर को मध्यस्थ बनाया है जो सात अप्रैल से काम शुरू करेंगे। मंत्री ने कहा, “सरकार ने एक प्रॉजेक्ट के लिए एक ही तरह का मुआवजा देने पर सहमति बनाई है और मैं इसपर कोई समझौता नहीं करूंगा. इस मामले को सुलझाने के बाद ही अगला चुनाव लड़ूंगा।”

Exit mobile version