Site icon In Himachal | इन हिमाचल

रोड शो में नहीं पहुंचीं प्रियंका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्मला सीतारमण संग ली सेल्फी

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन शिमला में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो तय था मगर सिरमौर से शिमला आने में देर होने की वजह से वह इस शो में शामिल नहीं हो पाईं।

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बीजेपी के लिए प्रचार करने शिमला में थीं। उनके साथ सेल्फी ले रहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

वहीं, प्रियंका गांधी की गैरमौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला में रोड शो किया। यह शो शिल्ली चौक से सीटीआई चौक तक निकला।

Exit mobile version