Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कैबिनेट बैठक में नई बंदिशों पर हो सकता है फैसला, सीएम ने दिए संकेत

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। इसी के चलते सरकार द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। सरकार ने पहले ही हिमाचल प्रदेश में एंट्री के नियम सख्त कर दिए हैं। वहीं मामलों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

24 अगस्त को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में पाबंदियां लगाने जैसे फैसले ले सकती है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस बात के संकेत दिए हैं।

राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय है। राज्य के जनजातीय इलाके जहां न के बराबर मामले सामने आते थे, आज वहां भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार परिस्थितियों पर नज़र बनाये हुए है। जो बंदिशें लगाई गई है उन्हें अभी नहीं हटाया जाएगा।

Exit mobile version