Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

नए सरकारी चॉपर ने आते ही लाहौल-स्पीति से एयरलिफ्ट किए लोग

लाहौल-स्पीति।। लाहौल-स्पीति के उदयपुर में फंसे सभी पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रविवार को रेस्क्यू कर लिया गया। बीते मंगलवार को बादल फटने से नालों में आई बाढ़ से 194 लोग यहां फंसे हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम ने प्रदेश सरकार के नए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली।

हेलीकॉप्टर की मदद से एक गर्भवती महिला सहित 19 लोगों को एयरलिफ्ट कर तांदी हेलीपैड पहुंचाया गया। उसके बाद सभी को एचआरटीसी की बस से मनाली पहुंचाया गया। इसके अलावा आईटीबीपी, पुलिस और दमकल विभाग ने शांशा और जाहलामा नाले में जाहलामा, थिरोट और उदयपुर से सीढ़ी, रस्सियों और जिप लाइन की मदद से लगभग 175 लोगों को निकाला और केलांग ले जाया गया।

बता दें कि यह प्रदेश सरकार का वही हेलीकॉप्टर है जिसे कोरोना संकट के दौर में रशिया से मंगाया गया था। एमआई 171ए-2 स्काई वन कंपनी का हेलीकॉप्टर है, जिसे पांच साल के लिए लीज पर लिया गया है।

जब यह हेलीकॉप्टर लीज पर लिया गया था तो प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। विपक्ष ने भी जमकर आरोप लगाए थे। लेकिन हेलीकॉप्टर ने हिमाचल पहुंचते ही पहली उड़ान लाहौल-स्पिति में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए भरी।

Exit mobile version