Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हद में रहें अधिकारी, हम तीन महीने में सत्ता में आ रहे हैं: मुकेश अग्निहोत्री

सोलह।। कांग्रेस नेताओं द्वारा हिमाचल के अधिकारियों को चेतावनी देने का सिलसिला जारी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को लिमिट में रहने की सलाह देते हुए कहा कि अधिकारी उतना ही करें, जितना कि पच जाए। इससे पहले शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य ने भी अधिकारियों को चेतावनी दी थी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे रंग में हैं कि उन्हें लगता है कि सुबह नहीं होगी। मगर तीन माह की बात है, उसके बाद सरकार कांग्रेस की ही आएगी। अग्निहोत्री ने कहा कि उपायुक्त शिमला ने मंत्री के दबाव में आकर वॉर्डों का गलत परिसीमन कर दिया था, ऐसे में उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जहां भी जा रहे हैं, कह रहे हैं कि रिवाज बदलने वाला है। मगर हिंदुस्तान में भले ही कहीं पर भी सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई हो, मगर हिमाचल प्रदेश में भाजपा वापस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह उठकर सिर्फ़ घोषणाएं कर रहे हैं जबकि तीन महीने में कोई काम नहीं हो सकता।

Exit mobile version