Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जयराम सरकार ने पांच साल में लिया 25 हजार करोड़ का कर्ज: मुकेश अग्निहोत्री

शिमला।। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है जिसमें से 25 हजार करोड़ रुपये पिछली बीजेपी सरकार ने महज पांच में लिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाना है या नहीं, यह बात कैबिनेट तय करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। यह कैसे होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “संसाधन जुटाने, एक्साइज़ से राजस्व बढ़ाने, माइनिंग सेक्टर से रॉयल्टी लेने, पड़ोसी राज्यों से हिमाचल के हक का हिस्सा लेने, फिजूलखर्ची रोकने और केंद्र से वित्तीय सहायता लेने पर सरकार का फोकस रहेगा।”

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का पहला बजट आर्थिक स्थिति और विकास कार्यों के रोडमैप पर रोशनी डालेगा।

Exit mobile version