Site icon In Himachal | इन हिमाचल

शीतकालीन सत्र के लिए आए विधायकों के 434 सवाल

धर्मशाला।। तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों की ओर से 434 प्रश्न दिए गए हैं, जिनमें 270 तारांकित और 128 अतारांकित प्रश्न हैं। ऑनलाइन होने से प्रश्नों की संख्या बढ़ी है।

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने तपोवन विधानसभा भवन में प्रेसवार्ता में कहा कि 36 स्थगित प्रश्नों में से 25 तारांकित और 11 अतारांकित हैं।

डा. बिंदल ने कहा कि नियम-62 के तहत चर्चा के लिए 6 नोटिस आए हैं, नियम-130 के तहत 13 मामले चर्चा के लिए आए हैं। नियम-101 के तहत 5 सूचनाएं तथा नियम 324 के तहत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

डा. बिंदल ने कहा कि दो नवनिर्वाचित विधायक भी पहली बार शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे, जिससे सदन में नवीनता रहेगी। सभी प्रश्न टेबल होंगे और उनके उत्तर भी टेबल होंगे।

Exit mobile version