Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कांगड़ा: क्वॉरन्टीन सेंटर में रखे गए युवक ने निगला हैंड सैनिटाइजर

कांगड़ा, एमबीएम न्यूज।। काँगड़ा में एक अजीब मामला सामने आया है। यहाँ इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन किए गए एक युवक ने हैंड सैनिटाइज़र निगल लिया। घटना ज्वालामुखी की है।

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने क्यों हैंड सैनिटाइज़र निगला। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहाँ पर साफ़ हुआ है कि उसने सैनिटाइजर का सेवन किया था।

अन्य राज्य से हिमाचल लौटे इस शख़्स को ज्वालामुखी में बनाए गए क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा गया था। जैसे ही इसकी तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क का फ़ेसबुक पेज लाइक करें

प्रशासन ने इस मामले की पुष्टि की है। युवक के ख़ून के नमूने में मिथाइल एल्कॉहल पाया गया है। सैनिटाइजर में यही इंडस्ट्रियल एल्कॉहल यूज होता है जबकि शराब आदि में जो एल्कॉहल होता है, वह इथाइल एल्कॉहल (एथनॉल) होता है।

(यह ख़बर सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version