Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल में महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर, जानें नए दाम

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ गए है। अब रसोई गैस सिलिंडर 43 रुपये महंगा हो गया है। अब जून में घरेलू गैस सिलिंडर 634.50 रुपये में मिलेंगे। इसके ऑलवेज होम डिलीवरी के 52.50 रुपये अलग से चुकाने पड़ेंगे।

इस तरह से देखें तो एक गैस सिलिंडर लेने के लिए आपको कुल 687 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

घरेलू गैस के अलावा कमर्शल सिलिंडर भी 110 रुपये महंगा हो गया है। जून में आपको इसके लिए 1172.50 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 59 रुपये के डिलीवरी चार्ज भी शामिल हैं।

गैस सिलिंडरों की ये बढ़ी हुई कीमतें एक जून से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को 12 सिलिंडर सब्सिडी कोटे के तहत मिलेंगे।

सब्सिडी छोड़ चुके उपभोक्ताओं को सिलिंडरों की बाजार कीमत चुकानी होगी। शेष उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार सब्सिडी की राशि बैंक खाते में डालेगी। रसोई गैस के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी की राशि भी अभी तय नहीं है। माना जा रहा है कि दो से तीन दिनों में इसकी स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

अप्रैल और मई में गैस सिलिंडर के दाम कम होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। अब जून में अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही गैस सिलिंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

Exit mobile version