मंडी।। नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच करने वाली लैब को अगले दो दिनों के लिए बंद करना पड़ा है। यह मंडी जिले की इकलौती टेस्टिंग लैब है जो आसपास के जिलों से आने वाले सैंपल्स की भी जांच करती है। मगर इसी लैब के एक कर्मचारी को कोविड संक्रमित पाया गया है।
लैब अटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां करीब 500 सैंपल्स बेनतीजा लटक गए हैं। यहां मंडी के अलावा कुल्लू और लाहौल स्पीति के सैंपल भी आते हैं मगर अब उन्हें हमीरपुर या शिमला भेजा जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि लैब को एहतियातन बंद किया गया है। उनका कहना है कि सैनिटाइज़ेशन और अन्य ज़रूरी उपाय करने के बाद फिर से काम सुचारू रूप से शुरू करने की उम्मीद है।