Site icon In Himachal | इन हिमाचल

लाहौल को साढ़े तीन हजार करोड़ की टनल दी मगर वोट नहीं मिले: जयराम ठाकुर

मंडी।। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले में बगुलामुखी माता मंदिर के लिए बनने वाले 800 मीटर रोपवे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में संपन्न उपचुनावों में लाहौल स्पीति से भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी की तुलना में कम वोट मिलने का जिक्र भी किया।

सीएम ने कहा, “ये बात पक्की है कि जहां ज्यादा काम होता है, वहां ज्यादा वोट पड़ते हों, ऐसा जमाना बहुत पहले चला गया। वो जमाना नहीं रहा। लाहौल को हमने साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की टनल बनाकर दी। जब वोट की बारी तो आपने देखा हाल। क्या लोग चीजों को याद रखते हैं।”

सीएम ने कहा कि द्रंग के नेता विकास के मामले में द्रंग के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कौल सिंह ठाकुर को पिछले चार वर्षों के दौरान सरकार के कामों को देखकर भय हो गया है।

Exit mobile version