Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सेना ने हिमाचल सरकार को सौंपा 60 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर

शिमला।। संकट की इस घड़ी में देश में जगह-जगह भारतीय सेना की ओर से भी स्वास्थ्य सुविधाओं को संभालने में योगदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल में भी भारतीय सेना ने शिमला में 60 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर बनाकर जिला प्रशासन को सौंपा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले दिनों से सेना से आग्रह किया था कि मिलिट्री अस्पताल को कोविड फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दें। संजौली के वॉकर अस्पताल में यह सेंटर है। यह जगह संजौली और आईजीएमसी के बीच पड़ती है।

सेना की ओर से दी गई इस जगह का संचालन हिमाचल सरकार को करना होगा और उसी को स्टाफ की व्यवस्था करनी होगी। शिमला के मिलिटरी स्टेशन कमांडर ने इस कोविड सेंटर को जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना पूरी मदद के लिए हमेशा तैयार है।

Exit mobile version